Police Officer Accused of Dowry Harassment and Attempted Murder of Wife पत्नी ने सिपाही पर दहेज उत्पीड़न के दर्ज कराई रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPolice Officer Accused of Dowry Harassment and Attempted Murder of Wife

पत्नी ने सिपाही पर दहेज उत्पीड़न के दर्ज कराई रिपोर्ट

Kannauj News - ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सिपाही ने शादी के बाद दहेज में कार और नगदी लेने के बावजूद 10 लाख की मांग की। कुम्भ मेले के दौरान, पत्नी पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। पत्नी ने आईजी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 26 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने सिपाही पर दहेज उत्पीड़न के दर्ज कराई रिपोर्ट

तिर्वा। ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की से सिपाही ने शादी कर ली। दहेज में कार सहित नगदी लेने के बाद भी 10 लाख की मांग फिर से कर दी। आरोप है कि ड्यूटी के दौरान पत्नी को कुम्भ मेले में ले जाकर जान से उसे मारने का प्रयास किया। पत्नी ने सिपाही के खिलाफ आईजी जोन से शिकायत की है । आईजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ठठिया क्षेत्र के खानपुर चौकी के गांव पनिका पुर निवासी रागिनी ने शिकायती पत्र में बताया है कि 18 अप्रैल 24 को उसका विवाह तिर्वा थाने में तैनात सिपाही जिला फतेहपुर के अहिरन खेड़ा थाना कल्याणपुर निवासी सुरेंद्र यादव साथ हुआ था। दहेज में कार और लाखों की नगदी दी थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति सुरेंद्र यादव सास सियादुलारी ,जेठ देवेंद्र ,जेठानी खुशबू, ननदोई रामप्रकाश नन्द सन्तोष ,ननदोई शैलेन्द्र नन्द कमलेस उसे दहेज में 10 लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। बताया कि इस साल के कुम्भ मेले में उसके पति सुरेंद्र की ड्यूटी लगाई गई है। वह उसे साथ लेकर गया। आरोप लगाया कि उसने जान से मारने की नीयत से पुल से नीचे फेंकने का प्रयास किया। वह किसी तरह जीआरपी पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां से घर आ गई ।

प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।