कन्नौज। पुलिस दफ्तर में सोमवार को दोपहर बाद व्यापारियों संग बैठक हुई। बैठक के दौरान शहर और जिले से कई व्यापारी शामिल हुए। एसपी प्रशांत वर्मा ने इस दौरान व्यापारियों से उनकी समस्या सुनी। व्यापारियों ने शहर में जाम की समस्या और अतिक्रमण को प्रमुखता से उठाया। मार्केट में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी बात कही। इस पर एसपी ने सम्बंधित अफसरों से बात करके समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान एसपी ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वह अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं जिससे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में मदद मिले। दुकान या आसपास किसी संदिग्ध के मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने में भी सहयोग मांगा। इस दौरान अतर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, छिबरामऊ पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे, पुष्पेंद्र अग्रवाल, यतीश स्वरूप सक्सेना, सौमित्य मिश्र, राज गुप्ता आदि भी रहे।