ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजपराग डेयरी के कर्मचारियों को 11 माह से नहीं मिला भुगतान

पराग डेयरी के कर्मचारियों को 11 माह से नहीं मिला भुगतान

कन्नौज।संवाददाता इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव में सपा सरकार में शुरू हुई पराग...

पराग डेयरी के कर्मचारियों को 11 माह से नहीं मिला भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजMon, 06 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज।संवाददाता

इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव में सपा सरकार में शुरू हुई पराग डेयरी इन दिनों अव्यवस्था का शिकार है। प्रदेश शासन की अनदेखी के कारण यहां काम कर रहे कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। रविवार को यहां के कर्मचारियों ने गेट के बाहर प्रदर्शन किया।

वर्ष 2015 के दौरान गसीमपुर गांव में पराग डेयरी का संचालन शुरू किया गया था। इसमें कई कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इनमें नौ कर्मचारी आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात किए गए थे। आउटसोर्सिंग कम्पनी सोना इण्टर प्राइजेज व मंगलमूर्ति खण्ड कम्पनी के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारी प्रभाकान्त, आजाद सिंह, प्रेमपाल, नागेन्द्र सिंह, सुखवेन्दर, मनोज कुमार, जयपाल, आमोद व दुर्गविजय सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले 11 माह से वेतन का भुगतान नहीं दिया गया। जब आउटसोर्सिंग कम्पनी के अफसरों से इस बारे में पूछा, तो उनका कहना था कि प्रदेश शासन से बजट नहीं मिल पा रहा है। बजट मिलने के बाद ही भुगतान हो सकेगा। पराग डेयरी केन्द्र के स्थानी प्रभारी श्रीकृष्ण से इस बावत में जब मोबाइल से सम्पर्क किया गया, तो उनका तर्क था कि कम्पनी घाटे में चल रही है, इसलिए भुगतान नहीं हो पा रहा है। शासन से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है। खुद उनका भुगतान पिछले आठ माह से नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें