Overloaded Vehicles Threaten Mahadevi Bridge Integrity in Kannauj ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की बजाय अधिकारी रहे मेहरबान, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsOverloaded Vehicles Threaten Mahadevi Bridge Integrity in Kannauj

ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की बजाय अधिकारी रहे मेहरबान

Kannauj News - कन्नौज में महादेवी घाट पर बने पुल से रोजाना सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिससे पुल का ज्वाइंट खिसक गया है। प्रशासन ने अब भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 27 Dec 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की बजाय अधिकारी रहे मेहरबान

कन्नौज, संवाददाता। कवयित्री महादेवी वर्मा के नाम से आसपास के प्रदेशों तक विख्यात महादेवी¹ घाट पर बने पुल से बालू, मिट्टी के अलावा मौरंग-गिट्टी से लदे ओवरलोड सैकड़ों वाहन रोजाना गुजरते हैं। लोगों की मानें तो क्षमता से अधिक भार वाले वाहन गुजरने के चलते ही गंगा पुल का ज्वाइंट खिसक गया। गनीमत रही कि ज्वाइंट खुलने की जानकारी समय रहते हो गई और प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए आनन-फानन में बैरीकेडिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि इतने भारी भरकम वाहन इससे गुजरते रहे और किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी। दबी जुबान लोगों का कहना था कि यह खेल जिम्मेदारों के रहमोकरम की वजह से चल रहा है।

गंगा पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहनों का गुजरना होता है। इस पुल से बड़ी तादात में मिट्टी, मौरंग, गिट्टी, बालू के डंपर गुजरते हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी से भारी वाहन बेधड़क होकर गुजरते रहते हैं, लेकिन उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती। यहां से जाने वाले वाहन आसानी के साथ हरदोई, बिलग्राम व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर लखनऊ से आगे के लिए निकल जाते हैं। अधिकतर भारी वाहन गंगा पुल से होकर गुजरते हैं। आसपास के लोगों का कहना कि रात के समय बड़ी तादात में वाहनों का गुजरना रहता है। सुबह के समय कभी-कभार मंडी के अधिकारी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करने के लिए आते हैं और वह भी सुविधा शुल्क लेकर वापस चले जाते हैं, लेकिन इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पुल की दी थी सौगात

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने कन्नौज-हरदोई के लोगों का आवागमन सुगम बनाए जाने और दूरी कम करने के लिए महादेवी घाट पर पुल की सौगात दी थी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित उद्घाटन में शामिल थीं। पुल का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था। इनके साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।