ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजचौकी पुलिस ने मामले को हलके में लिया, हमलावरों की बढ़ गई हिम्मत

चौकी पुलिस ने मामले को हलके में लिया, हमलावरों की बढ़ गई हिम्मत

कन्नौज। शहर के कागजियाना मोहल्ले में पुलिस पर पथराव की घटना के बाद हर पहलु पर तफ्तीश हो रही है। घटना के जिम्मेदारों पर तो कार्रवाई हो ही रही है, खुद उस क्षेत्र की चौकी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े...

चौकी पुलिस ने मामले को हलके में लिया, हमलावरों की बढ़ गई हिम्मत
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजSat, 04 Apr 2020 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। शहर के कागजियाना मोहल्ले में पुलिस पर पथराव की घटना के बाद हर पहलु पर तफ्तीश हो रही है। घटना के जिम्मेदारों पर तो कार्रवाई हो ही रही है, खुद उस क्षेत्र की चौकी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घर पर नमाजियों की भीड़ इकट्ठा होने और पूछने पर सही जानकारी न देने की जानकारी पर हाजी शरीफ चौकी की टीम ने सीनियर अफसरों को जानकारी न देकर खुद ही वहां पहुंच गए। टीम में चौकी प्रभारी के अलावा चार पुलिसकर्मी ही थे। ऐसे में कम संख्या में पुलिस को देखकर नमाज में शामिल लोगों की हिम्मत बढ़ी और पहले तो वह विवाद करने लगे उसके बाद हमलावर हो गए। पुलिस के सीनियर अफसरों का मानना है कि अगर मामला अफसरों के संज्ञान में डाला जाता तो आसपास डयूटी में लगी पीएसी को भी वहां भेज दिया जाता। भारी संख्या में पुलिस को देखकर हमलावरों की हमला करने की हिम्मत न होती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें