महिला कॉलेज में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन

महिला कॉलेज में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन फोटो: 42: राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में रैली को हरी झंडी दिखातीं प्रिंसिपलकन्नौज। निज संवादादाताराजकीय...

offline
महिला कॉलेज में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , कन्नौज
Thu, 11 Feb 2021 4:22 AM

कन्नौज। निज संवादादाता

राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो.डॉ. शक्ति सिंह सचान की मौजूदगी में एनएसएस के संकल्प गीत व सेवा गीत के साथ प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ।

कॉलेज प्रांगण में 100 शिविरार्थियों, सभी प्रवक्ताओं व कार्यक्रम अधिकारी रीतू सिंह के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शैली पांडेय, युगी कटियार, शालू, स्नेहा राठौर व पूजा चौरसिया ने चालन क्रियाएं ,ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, गोमुखासन आदि योगासन के माध्यम से योग शिविर का संचालन किया। शिविर के द्वितीय सत्र में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्या ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें मत करो इतनी मस्ती , यह जिंदगी नहीं है सस्ती व दुर्घटना पर लगेगा ताला, पहनो सड़क सुरक्षा की माला आदि नारों के साथ रैली सरायघाघ व आस पास के ग्रामीण इलाकों में होती हुई कॉलेज प्रांगण में वापस आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में विद्या वर्मा, पुष्प लता, डाॅ.सोनू पुरी, सुमन शुक्ला, पीपीयादव, विवेक तिवारी, अजीत सिंह आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Ajit Singh Vivek Tiwari Vidya-verma Ppayadava
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें