Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsOld Feud Leads to Assault in Naruiya Village Three Accused
रंजिश में मां-बेटे के साथ मारपीट, तीन पर रिपोर्ट

रंजिश में मां-बेटे के साथ मारपीट, तीन पर रिपोर्ट

संक्षेप: Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर नरूईया गांव में तीन लोगों ने मिलकर

Sat, 19 July 2025 02:52 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कन्नौज
share Share
Follow Us on

तालग्राम, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर नरूईया गांव में तीन लोगों ने मिलकर मां-बेटे को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव नरूईया निवासी प्रेमबाला पत्नी बृजेन्द्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गांव के लखन, रामप्रताप पुत्रगण प्रेमचंद्र, शिवकांती पत्नी प्रेमचंद्र गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। जब उनका पुत्र शिवेंद्र बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस ने घायल मां-बेटे को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी तालग्राम भेजकर पीड़ित प्रेमबाला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।