छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
नगर के मोहल्ला नईबस्ती भैनपुरा तालग्राम रोड निवासी एक युवक पिछले एक सप्ताह पहले अचानक लापता हो गया था। पीड़ित की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर पति की तलाश में इधर-उधर भटक रही है, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। पीड़िता ने पति की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई है।
तालग्राम रोड निवासी संदीपनी शाक्य ने बताया कि 25 दिसंबर की रात करीब 10 बजे उनके पति आशुतोष कुमार घर में बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गए। अगले दिन तक जब वापस नहीं लौटे, तब उनकी तलाश शुरू की गई। नाते-रिश्तेदारियों के अलावा सभी जगह तलाश के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। पीड़िता ने कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति टेंटहाउस का काम करते हैं। वह पति की तलाश में अपने मासूम बच्चों आर्यान व अंशुल के साथ इधर-उधर भटक रही है, लेकिन पति का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है।