Newlywed Woman Pressured to Abort Reports Husband and In-laws for Attempted Murder नव विवाहिता का गर्भ गिराने के लिए पिला दिया जहर, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsNewlywed Woman Pressured to Abort Reports Husband and In-laws for Attempted Murder

नव विवाहिता का गर्भ गिराने के लिए पिला दिया जहर

Kannauj News - गुरसहायगंज में एक नव विवाहिता पर उसके ससुरालवालों ने गर्भपात के लिए दबाव डाला। जब उसने मना किया, तो उसे घर से निकाल दिया और जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का प्रयास किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 26 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
नव विवाहिता का गर्भ गिराने के लिए पिला दिया जहर

गुरसहायगंज, संवाददाता। नव विवाहिता का गर्भ गिराने के लिए उस पर दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। और मायके आकर उसे जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला कर गर्भ में पल रहे शिशु की जान लेने का प्रयास किया। पीड़िता ने न्यायालय के आदेश से पति समेत छह ससुरालली जनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझपुर्वा निवासी रुखसार बेगम पुत्री रईस खान न्यायालय के आदेश से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी मई 2024 में सदर कोतवाली क्षेत्र के नाहर घाटी निवासी अफगन के साथ हुई थी। शादी के बाद वह गर्भवती हो गई तो ससुराली जनों उन्होंने गर्भपात करने का दबाव बनाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर 12 सितंबर को घर से निकाल दिया। 30 अक्टूबर को टेंपो से पति अफगन, ससुर गफ्फार, सास आविदा बेगम, जेठ अफजल, देवर छोटू व ननद शिवा उसके घर आए तथा गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या करने के उद्देश्य से उसे जहरीला पदार्थ पिला कर भाग गए। उसके घर वालों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। रिपोर्ट दर्ज करने जब वह पिता के साथ कोतवाली गुरसहायगंज गई तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। तब उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। न्याय न मिलने पर उसने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश से रिपोर्ट दर्ज करके मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।