नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा-हनुमान जयंती पर कोविड-19 के चलते नहीं हो सका भंडाराफोटो 15-बाबा की बगिया स्थित सजाया गया प्राचीन हनुमान...
छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
कोविड-19 के प्रकोप के चलते इस बार बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाले विशाल भंडारे का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूरे मंदिर को सैनेटाइज कराया गया और जो भी भक्त वहां पहुंचता, पहले उसके हाथ सैनेटाइजर से धुलवाए जाते। इसके बाद दर्शन के लिए अनुमत दी जा रही थी। दोपहर बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
कोविड-19 का असर धार्मिक स्थलों पर भी अब पूरी तरह दिखाई देने लगा है। हर साल हनुमान जयंती पर बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता था। यहां हजारों की संख्या में लोग दर्शन और भंडारे का प्रसाद पाने के लिए उमड़ते थे, लेकिन ऐसा इस बार नहीं हो सका। हालांकि हनुमान जयंती के पर्व पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बाबा को चोला चढ़ाने के साथ प्रसाद चढ़ाया गया। दोपहर बाद छप्पन भोग लगाया गया, लेकिन इन सबके बाद न तो भंडारे का आयोजन किया गया और साथ ही मंदिर के अंदर भक्तों को प्रवेश भी बिना हाथ सैनेटाइज कराए नहीं दिया जा रहा था। उधर, कसावा स्थित श्रीबाल हनुमान मंदिर में व्यवस्थापक लल्लन दुबे की देखरेख में हवन-पूजन हुआ और फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यहां कोविड-19 के चलते सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाला कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।
