गुरसहायगंज। शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत होमगार्ड पीसी सुरेश चन्द्र को कोतवाल, उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों ने शाल उढ़ाकर व फूलमालाएं पहनाकर यादगार विदाई दी। कोतवाल ने बताया कि सेवाकाल के दौरान किए गए बेहतर कार्य व्यक्ति के जाने के बाद भी उसकी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। आने वाले कर्मियों को इनसे प्रेरणा मिलती है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र पाल सिंह, कस्बा प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत, ब्रजेश यादव, विजेन्द्र सिंह, मुकेश राणा आदि ने फूलमालाएं पहनाकर व उपहार देकर कर्मी को विदाई दी।
अगली स्टोरी