पत्नी की तलाश में संभल से आया था युवक
Kannauj News - फालोअप...।-नशे में हुआ विवाद, मारी गोलीछिबरामऊ, संवाददाता। अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हुई पत्नी की तलाश में संभल से आए युवक का सौरिख रोड पर खरौली गां
छिबरामऊ, संवाददाता। अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हुई पत्नी की तलाश में संभल से आए युवक का सौरिख रोड पर खरौली गांव के पास विवाद हो गया। नशे में मारपीट के बाद उसके गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया। मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि शनिवार को मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। युवक खतरे से बाहर है। संभल जिले के घोसलीरजा गांव का मानवीर पुत्र श्रीपाल की पत्नी को उसके दोस्त का भाई भगा ले गया था। उसी के चक्कर में मानवीर शुक्रवार को पुष्पेंद्र से मिलने खरौली गांव आया हुआ था। पुष्पेंद्र मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और वह खरौली में रहकर सब्जी बेंचने का काम करता है। मानवीर जब खरौली पहुंचा, तो वहां उसे पुष्पेंद्र के अलावा देवेंद्र, जयवीर और विनोद भी मिले। सभी ने मिलकर पार्टी की। उसी दौरान उन लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा की मानवीर के साथ हाथापाई के बाद उसके गोली मार दी गई। देर रात उसे घायलावस्था में सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया था। शनिवार को घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घायल और उसके परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। घायल ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। क्षेत्राधिकारी ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि घायल मानवीर की पत्नी को पुष्पेंद्र का भाई भगा ले गया था। वह उसी के संबंध में पुष्पेंद्र से बात करने आया था। तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।