Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजLocal Residents Protest Poor Quality Drain Construction in Sikandar Pur

आरोप : नाली के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमालण

सिकंदरपुर नगर पंचायत कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ले में कई महीनों से टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कराया गया है।करीब

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 5 Dec 2024 06:14 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर के अंबेडकर नगर मोहल्ले में कई महीनों से टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत लोक निर्माण विभाग करा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। करीब छह माह पूर्व पीडब्ल्यूडी द्वारा सिकंदरपुर के अंबेडकर नगर में जीटी रोड से लेकर भारत गैस एजेंसी तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया था, जिसमें सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी होना था। ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कराकर अपना पेमेंट कर लिया। नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया था। इसके बाद सिकंदरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष हरिहर सिंह व ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा अधूरे पड़े काम को शुरू कर दिया गया, जिसमें थर्ड क्वालिटी की ईंट से नाली का निर्माण किया जा रहा है। गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया, तो नाली निर्माण में लगे कर्मचारी काम छोड़कर चले गए। निर्माण कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार के निर्देश पर जैसा भी है, वैसा काम किया जा रहा है। नाली के निर्माण में घटिया ईंट, घटिया मसाला सामग्री का प्रयोग करके खाना पूर्ति कर ठेकेदार नाली का निर्माण कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें