ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजमहिलाओं के मुकाबले युवा मतदाता बनने में छूटे पीछे

महिलाओं के मुकाबले युवा मतदाता बनने में छूटे पीछे

महिलाओं के मुकाबले युवा मतदाता बनने में छूटे पीछे:::आओ वोटर बनें-27 नवम्बर तक जिले में 15898 महिलाओं ने जमा किए फार्म छह, 18-19 साल के 8347...

महिलाओं के मुकाबले युवा मतदाता बनने में छूटे पीछे
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजMon, 29 Nov 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। संवाददाता

विधानसभा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए महिलाएं आगे हैं। अब तक जितने भी आवेदन जमा हुए हैं, उसमें 18-19 साल तक के युवाओं की संख्या कम है। सभी प्रकार के कुल 40754 फार्म जमा हुए हैं, जिसमें फार्म छह यानि वोट बनवाने के लिए 28798 फार्म हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार ने बताया कि पहली नवम्बर से 27 तारीख तक नए वोट बनवाने के लिए 28798 आवेदन आए हैं। इसमें 18-19 साल तक के युवाओं के फार्मों की संख्या 8347 है, जबकि महिलाओं की तादाद 15698 है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि तीनों विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ, तिर्वा व कन्नौज से सभी प्रकार के कुल 40754 फार्म आए हैं। इसमें दिव्यांगों के 10, मृतकों के नाम हटाने के लिए 6801, शिफ्टेड 2210 व डुप्लीकेट 1522 फार्म हैं। इसी तरह फार्म आठ की संख्या 1106 और आठ ए 317 हैं।

विशेष अभियान में छिबरामऊ फिसड्डी

27 नवम्बर को बूथों पर विशेष अभियान दिवस था। इसमें फार्म छह सबसे अधिक विधानसभा कन्नौज क्षेत्र में 2962 आए। तिर्वा में 2844 और छिबरामऊ में 2012 फार्म ही रहे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 7818 आवेदन आए। इसमें 18 से 19 साल तक के युवाओं के 2897 और महिलाओं के 4596 आवेदन हैं। सभी प्रकार के कुल 12213 फार्म आए। इसमें मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट, फार्म आठ और आठ एक भी शामिल हैं।

आज है वोट बनवाने का आखिरी दिन

30 नवम्बर को वोट बनवाने के लिए आखिरी दिन है। इसके बाद न ही नया वोट बनेगा और न ही गलत नाम, पता-नाम संशोधन आदि होगा। महीने के चार विशेष अभियान भी 27 नवम्बर को समाप्त हो चुके हैं।

आयोग ने कहा, बेवजह निरस्त न करें आवेदन

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को भी दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के कई अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा, बेवजह वोट बनवाने को आए आवेदन निरस्त न किए जाएं। अगर पहली जनवरी 2022 को उम्र 18 साल से कम हो रही है, तो ही निरस्त किया जाए। इसके अलावा अगर बूथ नंबर गलत है या भरा नहीं है तो बीएलओ आदि के जरिए पता कर आवेदन को पूरा किया जाए और वोट जरूर बनवाया जाए। क्वालिटी डिस्पोजल का ख्याल रखा जाए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार व ट्रेनी एसडीएम विकल्पश्री आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें