ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजकन्नौज में खांडेकर एकेडमी कानपुर ने आईपीएल लखनऊ को हराया

कन्नौज में खांडेकर एकेडमी कानपुर ने आईपीएल लखनऊ को हराया

कन्नौज। संवाददाता शहर के बोर्डिंग ग्राउंड पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट...

कन्नौज में खांडेकर एकेडमी कानपुर ने आईपीएल लखनऊ को हराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजSat, 21 Jan 2023 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। संवाददाता

शहर के बोर्डिंग ग्राउंड पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट में कानपुर की खांडेकर टीम ने लखनऊ की आईपीएल टीम को शिकस्त दी। मैच काफी दिलचस्प रहा। बड़ी संख्या में लोग भी देखने पहुंचे। सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओमप्रककाश पाठक की स्मृति में हो रहे टूर्नामेंट के तहत शनिवार को हुए मुकाबले का टॉस पूर्व रणजी खिलाड़ी भूपेंद्र सिंह ने कराया। खांडेकर एकेडमी कानपुर व आरईपीएल लखनऊ के बीच मैच खेला गया। लखनऊ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी खांडेकर एकेडमी कानपुर ने निर्धारित 25 ओवर में 153 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 15 ओवर में 150 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम के शुरुआती विकेट जल्द गिर जाने की वजह से मैच उनकी पकड़ से बाहर हो गया। हलांकि कप्तान सौरभ दुबे ने भरपूर प्रयास किया और 63 रनों की पारी खेली। इस मौके पर पवन त्रिवेदी, संजय सामवेदी, आनंद मिश्रा, ममतेश तिवारी, अब्दुल मलिक, ओसामा फारुकी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें