कानपुर के पुलिसकर्मी इत्र नगरी में सीख रहे ई-ऑफिस के गुर
Kannauj News - कन्नौज में ई ऑफिस ट्रेनिंग सेंटर में कानपुर नगर के पुलिस अधिकारियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया। ई-ऑफिस प्रणाली से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। यह प्रणाली शिकायतों का त्वरित...

कन्नौज, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर कन्नौज में बने ई ऑफिस ट्रेनिंग सेंटर में कानपुर नगर के पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को ई ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया। ई-ऑफिस प्रभारी सुभाष सक्सेना ने पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रणाली एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा तैयार की गई है। यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है। बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना आवश्यक है किसके लिए सभी पुलिस थानों और कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी उपकरण उपलब्ध करना जरूरी है। ई-ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है । यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेज बनाएगी, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा । साथ ही डिजिटल फाइल के जरिये मॉनिटरिंग से अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने और निर्णय प्रक्रिया को सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी । वहीं ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से जनता को भी कई लाभ होंगे । इससे थानों में लम्बित शिकायतों के निपटारे में देरी नहीं होगी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी के साथ समयबद्ध होगी । इसके अलावा थानों और जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी । ई-ऑफिस प्रभारी ने बताया की इससे न केवल पुलिसकर्मियों का कार्यभार कम होगा, बल्कि आमजन को पुलिस विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ तेजी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।