Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj Launches Awareness Campaign Against Drone Rumors and Theft Reports

भ्रामक अफवाहों पर कसी नकेल, चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक

Kannauj News - कन्नौज में ड्रोन उड़ने और चोरों से संबंधित भ्रामक खबरों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस ने 50 से अधिक गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को सचेत किया और अपील की कि बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 21 Aug 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
भ्रामक अफवाहों पर कसी नकेल, चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक

कन्नौज। जिले में हाल के दिनों में ड्रोन उड़ने और चोरों के देखे जाने की भ्रामक खबरों के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए जिलेभर में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारियों ने 50 से अधिक गांवों व मोहल्लों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अपील की गई है कि बिना पुष्टि के किसी सूचना पर विश्वास न करें और न ही सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें। पुलिस के अनुसार, बीते कुछ दिनों में कई थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली जो जांच में झूठी पाई गईं।

थाना तालग्राम क्षेत्र में बीमार रिश्तेदार से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। कोतवाली कन्नौज में रोजगार की तलाश में आए युवक को पकड़ा गया और मारपीट की गई। जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार गुरसहायगंज में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति और एक किशोरी को भी ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा। छिबरामऊ में मध्यप्रदेश निवासी एक मजदूर को अफवाह के चलते परेशान किया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार बताया कि झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि अफवाह और फर्जी खबर देने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है।