ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजकाकुस्थ समाज को याद रखना होगा अपना गौरवशाली इतिहास

काकुस्थ समाज को याद रखना होगा अपना गौरवशाली इतिहास

छिबरामऊ । शहर के मोहल्ला इंदिरानगर में काकुस्थ समाज के लोगों ने काकुस्थ विजय दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि आज ही के दिन उनके समाज को पिछड़ा वर्ग की सूची में 25वें स्थान पर...

काकुस्थ समाज को याद रखना होगा अपना गौरवशाली इतिहास
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजTue, 15 Sep 2020 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

छिबरामऊ । शहर के मोहल्ला इंदिरानगर में काकुस्थ समाज के लोगों ने काकुस्थ विजय दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि आज ही के दिन उनके समाज को पिछड़ा वर्ग की सूची में 25वें स्थान पर पंजीकरण किया गया था।काकुस्थ समाज के जिलाध्यक्ष ब्रजनंदनलाल काकुस्थ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज काकुस्थ समाज इतना पिछड़ चुका है कि अपने गौरवशाली इतिहास को ही भूल गया है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 सितंबर 1997 को समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के उपलक्ष्य में समाज विजय दिवस के उपलक्ष्य में मनाता है। कार्यक्रम को राजकिशोर, सुभाषबाबू आदि ने बच्चों की बेहतर शक्षिा पर जोर देते हुए दहेज प्रथा पर पूरी तरह रोक लगाने और समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम में सुनील, दीपू, शिवनारायन, राजकिशोर, रामजी, बंटी, राजकुमार, शिवओम प्रताप, रिंकू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें