मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की
कोलकाता में महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में तिर्वा के जूनियर चिकित्सक हड़ताल पर हैं। सोमवार को महिला चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के गार्डों को काला धागा बांधकर रक्षाबंधन मनाया और सुरक्षा का वादा...
तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। महिला चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के गार्डों को काला धागा बांधकर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया। इसके बाद सभी डॉक्टरों ने तिर्वा-कन्नौज रोड पर जुलूस निकालकर नारेबाजी की। कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में डाॅक्टर हड़ताल किए हुए है। इसके चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सक भी गत 13 अगस्त से हड़ताल पर है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते फार्मेसी कक्षा व पर्चा काउंटर भी बंद है। जिसके चलते इलाज को आने वाले मरीज मायूस होकर वापस लौटकर प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार कराने पर मजबूर हो रहे है। सोमवार को महिला चिकित्सकों ने रक्षाबंधन के पर्व पर मेडिकल काॅलेज के गार्डों को काला धागा बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होने गार्डों से महिला चिकित्सकों, एमबीबीएस छात्राओं की रक्षा का वादा भी लिया। इसके बाद सभी चिकित्सकों ने एकजुट होकर कन्नौज रोड पर जुलूस निकालकर नारेबाजी की। चिकित्सकों ने आरोपियों को फांसी की सजा व डाॅक्टरों की सुरक्षा की मांग रखी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।