ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजकोरोना पॉजिटिव माता-पिता से दूर बच्ची को देखने पहुंचे जज

कोरोना पॉजिटिव माता-पिता से दूर बच्ची को देखने पहुंचे जज

तहसील छिबरामऊ इलाके के पुरानी गल्ला मंडी निवासी कोरोना पॉजिटिव मिले दंपति की पांच वर्षीय बेटी को देखने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/जज पहुंचे। कहा, उसके माता-पिता जल्द ठीक हो जाएंगे, उसके...

कोरोना पॉजिटिव माता-पिता से दूर बच्ची को देखने पहुंचे जज
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 03 Jun 2020 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील छिबरामऊ इलाके के पुरानी गल्ला मंडी निवासी कोरोना पॉजिटिव मिले दंपति की पांच वर्षीय बेटी को देखने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/जज पहुंचे। कहा, उसके माता-पिता जल्द ठीक हो जाएंगे, उसके बाद साथ रह सकेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/जज सचिन दीक्षित बुधवार को चाइल्ड लाइन 1098 पहुंचे। यहां एक दिन पहले आई कोरोना पॉजिटिव दंपति की पांच वर्षीय कोरोना निगेटिव बच्ची को उन्होंने फल, ड्राइंग बुक, कलर व पेंसिल दी। स्टाफ को मास्क, ग्लव्स व सेनेटाइजर भी बांटा। सचिव ने चाइल्ड लाइन के डीसी से कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मोबाइल पर बताया जाए। इस मौके पर जेएम अंकित वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक, सौमित्र मिश्र, सतीश स्वरूप सक्सेना, रामजी अग्रवाल, विनय मिश्र, बसंतराम व अनीता सक्सेना आदि रहीं।

सचिव ने इन बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट

-चाइल्ड लाइन में प्रतिदिन की सेनेटाइजर की स्थिति।

-सेंटर पर नियुक्त कर्मचारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने की रिपोर्ट।

-बच्चों के लिए सुबह व शाम का नाश्ता और भोजन पर रिपोर्ट।

-बच्ची का व्यवहार, अकेलापन तो नहीं महसूस हो रहा।

-कोई रिश्तेदार बच्ची से मिलने आया या नहीं, उसका पूरा ब्योरा।

-बच्ची की माता-पिता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात हुई या नहीं।

-बच्ची की हर रोज स्वास्थ्य की जांच होगी, उसकी रिपोर्ट।

-कितने बच्चे मौजूद हैं, उनकी संख्या।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें