47 बुखार पीड़ितों की जांच, तीन में डेंगू की संभावना
भले की इत्रनगरी में नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हों, लेकिन डेंगू भी कहर बरपा रहा है। रोजाना डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के भगवानपुर मोहल्ले में फैल रहे बुखार व कई मरीजों में डेंगू...
भले की इत्रनगरी में नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हों, लेकिन डेंगू भी कहर बरपा रहा है। रोजाना डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के भगवानपुर मोहल्ले में फैल रहे बुखार व कई मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया। जिसमें जिसमें 47 बुखार पीड़ितों की जांच की गई।
रविवार को जांच के बाद नौ सैंपल की मलेरिया की स्लाइड बनाई गई। लोगों की डेंगू जांच के लिए सैम्पल लेकर भेजा गया। शिविर में डॉ. अंसारी, फार्मासिस्ट उपेन्द्र, एलटी संजीव मिश्र, अरुण वर्मा आदि ने 47 बुखार पीड़ितों का परीक्षण किया। सभी को मौके पर दवा दी गई। टीम के मुताबिक मौसम में बदलाव से कई प्रकार की बीमारियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में लोगों को मौसम से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही किसी को भी बीमार कर सकती है। मौसमी बुखार व एलर्जी से बचने के लिए लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए।
