ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजअधूरी पड़ी सड़क के गड्ढे को दुरुस्त करने के निर्देश

अधूरी पड़ी सड़क के गड्ढे को दुरुस्त करने के निर्देश

कन्नौज। संवाददाता नगर के सौरिख तिराहा के पास सभासद पूनम शाक्य के घर के...

अधूरी पड़ी सड़क के गड्ढे को दुरुस्त करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजFri, 03 Dec 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। संवाददाता

नगर के सौरिख तिराहा के पास सभासद पूनम शाक्य के घर के सामने मंदिर के पास कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे वहां काफी गहरा गड्ढा हो गया है और उसमे जलभराव होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसको लेकर सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को समस्या से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व सभासद हरिशरण शाक्य ने बताया कि सौरिख तिराहा के आगे सभासद पूनम शाक्य के घर के सामने काली मठिया मंदिर के पास कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिस कारण वहां गहरे गड्ढे में जलभराव हो गया है। इस गड्ढे में आयेदिन वाहन चालक गिरते हैं। अब तक कई बड़े हादसे हो चुके हैं। कई बार शिकायक के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लगता है कि कार्यदायी संस्था द्वारा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। आगे कोहरा भी होगा, ऐसे में सड़क का यह गड्ढा और भी ज्यादा खतरा पैदा करेगा। ऐसी स्थिति में इसका शीघ्र दुरुस्त कराया जाना जनहित में आवश्यक है। गुरुवार को पूर्व सभासद हरिशरण शाक्य, पूर्व सभासद मनोज कुमार सिंह एडवोकेट, कुलदीप एडवोकेट, सुनील आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम देवेश गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने के लिए पत्र लिखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें