Inspection of Under-construction Warehouse in Chhibramau Amid Allegations of Standard Violation निर्माणाधीन गोदाम में सामग्री का सैंपल लिया , Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsInspection of Under-construction Warehouse in Chhibramau Amid Allegations of Standard Violation

निर्माणाधीन गोदाम में सामग्री का सैंपल लिया

Kannauj News - छिबरामऊ में किसान सेवा सहकारी समिति के निर्माणाधीन गोदाम में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर जांच कमेटी ने निरीक्षण किया। ईंट और मसाले के सैंपल लिए गए हैं। अध्यक्ष मुनीश मिश्रा और सचिव ओमचंद्र शुक्ला ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 27 Dec 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन गोदाम में सामग्री का सैंपल लिया

छिबरामऊ, संवाददाता। छिबरामऊ पूर्वी स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में निर्माणाधीन गोदाम में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर दो सदस्यीय जांच कमेटी ने शुक्रवार को मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण में लगाई जा रही ईंट और प्रयोग किए गए मसाले का सैंपल लिया। इस दौरान समिति के अधिकारी अध्यक्ष और डायरेक्टर के अलावा कार्यदायी संस्था के ठेकेदार मौजूद रहे। सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी के अध्यक्ष मुनीश मिश्रा और सचिव ओमचंद्र शुक्ला ने निर्माणाधीन गोदाम में ठेकेदार द्वारा मानकों की हो रही अनदेखी और दुव्र्यवहार को लेकर सहायक आयुक्त सहकारिता से मामले की लिखित शिकायत की थी। सहायक आयुक्त सहकारिता राजीव लोचन शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीओ मुनीष कुमार गौड़ व अवर अभियंता पैक्सपेड अरविंद सिंह यादव को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। शुक्रवार दोपहर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण कर उसमें लगाई जा रही ईटें और चिनाई में प्रयोग किए गए मसाले का सेंपल लेकर उसे जांच के लिए अपने साथ ले गए। इस संबंध में एडीसीओ मुनीष कुमार ने बताया कि दोनों सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। इस दौरान सचिव ओमचंद्र शुक्ला, अध्यक्ष मुनीष मिश्रा, डायरेक्टर अवनेश जाटव, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार अन्नू चौहान, भाजपा नेता अजय चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अध्यक्ष और ठेकेदार के बीच तू-तू-मैं-मैं

किसान सेवा सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी में निर्माणाधीन गोदाम का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप प्रत्यारोपों के साथ यह मामला अब उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है। शिकायतों के दौर के चलते शुक्रवार को जब जांच टीम निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां अधिकारियों के सामने ही अध्यक्ष और ठेकेदार के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। मामला इतना तूल पकड़ गया कि आरोप-प्रत्यारोपों के साथ तमाम तरह के एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।