Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजInformation on making digital measles given to accountants

लेखपालों को दी गई डिजिटल खसरा बनाने की जानकारी

लेखपालों को दी गई डिजिटल खसरा बनाने की जानकारीफोटो 31-लेखपालों को जानकारी देती एसडीएम और तहसीलदार।छिबरामऊ हिन्दुस्तान संवादतहसील सभागार में लेखपालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 12 Feb 2021 10:40 PM
share Share

छिबरामऊ हिन्दुस्तान संवाद

तहसील सभागार में लेखपालों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम व तहसीलदार ने उन्हें डिजिटल खसरा बनाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रदेश में डिजिटल खसरा बनाए जाने की शुरूआत कर दी गई है। डिजिटल खसरा बनाने को लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार में लेखपालों की बैठक बुलाई गई, जिसमें एसडीएस देवेश कुमार गुप्ता और तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने उन्हें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि पहले 21 काॅलम का खसरा बनाया जाता था, लेकिन अब डिजिटल खसरा 46 कालम का बना करेगा। इस खसरे में खातेदार के नाम के समेत कई अन्य विवरणों के अलावा आपदा से संबंधित कालमों को भी जोड़ा गया है।

डिजिटल खसरा बनाने के लिए लेखपालों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसके साथ ही विरासत के संबंध में भी लेखपालों को जानकारी दी गई। ताकि तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम, डीएम द्वारा गांव के भ्रमण के दौरान मौके पर विरासत का सत्यापन किया जा सके। एसडीएम ने बताया कि घरौनी को लेकर फार्म भरे जा रहे हैं। इसके बाद उसका ड्रोन से सर्वे कराया जाएगा, ताकि उसका डिजिटल नक्शा तैयार किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें