तालग्राम नगर अध्यक्ष बने राजन पटेल
Kannauj News - तालग्राम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। अंकित गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष और अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष...
तालग्राम, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक नगर के इंदरगढ़ रोड पर बीके गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को उठाया। इसमें व्यापारियों ने मांग की की सर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। बैठक में सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष का दायित्व अंकित गुप्ता को और तालग्राम नगर कमेटी के नगर अध्यक्ष -राजन पटेल, नगर महामंत्री -सुशांत शुक्ला, नगर कोषाध्यक्ष -विवेक सक्सेना, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष- गोरेलाल राजपूत, नगर उपाध्यक्ष रामविलास शर्मा की घोषणा के साथ जिला अध्यक्ष के द्वारा फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष राज शर्मा नें नगर अध्यक्ष राजन पटेल को आठ दिनों में नगर कमेटी का विस्तार करने के साथ -साथ व्यपारियों हितों में कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद जिला संगठन मंत्री सोनू सिंह, जिला मंत्री संजीव पाण्डेय, सदस्य कुलदीप राणा एवं अरुण चौधरी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।