कन्नौज में गंगा समिति की बैठक में घाट सौंदर्यीकरण पर दिया जोर
कन्नौज। जिला गंगा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में डीएम शुभ्रांत...

कन्नौज। जिला गंगा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में डीएम शुभ्रांत शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे उन्होंने बताया कि गंगा तट का सौंदर्यीकरण कराये जाने के साथ ही प्रकाश, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। गंगा तट पर जगह-जगह स्वच्छता से संबंधित जागरूकता के लिए बोर्ड लगाये जाये। डीएम ने डीएफओ से कहा कि गंगा पुल का सौन्दर्यीकरण कराते हुये प्रकाश व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये, जिससे आने वाले श्रद्वालुओं और महानुभावों को गंगा तट का बेहतर दृश्य दिखाई दे। उन्होंने अधिकारियों से अगले वर्ष गंगा ग्राम मेले के आयोजन से संबंधित भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सीडीओ, एडीएम, एसडीएम सदर, डिप्टी कलेक्टर, डीएफओ, डीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि ई-कचरा के अन्तर्गत प्लास्टिक हार्डवेयर के सामान जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल, सीएफएल और एलईडी बल्ब इत्यादि वस्तुओं को एकत्र करने के लिए अलग से कलेक्शन बैंक बनाना सुनिश्चित करें। लोगो के घरों से निकलने वाले कचरें को संबंधित अलग-अलग बाक्स में डलवाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाव का संचालन बिना पंजीकरण व फिटनेस के न किया जाये। इसके लिए पंजीकरण अवश्य कराया जाये, जिससे कभी कोई दुर्घटना न हो।
