कन्नौज में अफसर नहीं लगा पाए आकलन कितना हुआ अवैध खनन
कन्नौज। संवाददाता पुलिस लाइन के करीब सरकारी जमीन पर खनन को लेकर हुए टकराव...
कन्नौज। संवाददाता
पुलिस लाइन के करीब सरकारी जमीन पर खनन को लेकर हुए टकराव के बाद प्रशासन की ओर से हो रही कार्रवाई भी मजाक साबित हो रही है। मामले के तीसरे दिन डीएम के कहने पर खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे जरूर, लेकिन कितनी मिट्टी खोदी गई, इसका आंकलन नहीं लगा सके। उधर पुलिस भी आरोपितों को पकड़ने का वही रटा-रटाया जवाब दे रही है।
पुलिस लाइन रोड स्थित सेंट जेवियर्स के करीब से सरकारी जमीन से खनन माफिया ने मिट्टी खोदकर कई वर्षों से बिक्री की जा रही है। अफसर सबकुछ जानकर भी अनजान बने रहे। मंगलवार की रात खनन माफिया और उसके गुर्गों के बीच हुई वर्चस्व की जंग के बाद पुलिस हरकत में आई है। खनन से जुड़े माफिया के दो दर्जन से अधिक गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। डीएम शुभ्रांत शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी अनंत सिंह, चौकी इंचार्ज कचहरी सुधीर चौधरी के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल के पास स्थित खोद-खोदकर तलघर बनाई गई जमीन का मौका मुआयना किया, लेकिन वह कितने घन मीटर मिट्टी खोदी गई इसका वह अंदाजा नहीं लगा पाए। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि लेखपाल के उपलब्ध नहीं रहने के कारण नापजोख नहीं हो सकी। नापजोख होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हलांकि उनका कहना था कि मिट्टी काफी मात्रा में खोदी गई है।
पुलिस अभी तक आरोपितों को नहीं पकड़ सकी
मंगलवार की रात को हुई घटना के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज करा दिया, लेकिन आरोपित अभी उनकी पकड़ से काफी दूर हैं। चार आरोपितों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद किसी को नहीं पकड़ा जा सका है।
