कन्नौज। लॉकडाउन में कोरोना वायरस से बचने के लिए सख्ती होने लगी है। तीसरे चरण में छूट मिलने के बाद कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। डीपीआरओ जेके मिश्र ने सभी एडीओ पंचायत को पत्र लिखकर कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर बाहर निकलता है और उसके मुंह पर मास्क, अंगौछा या रूमाल नहीं बंधा होता है तो जुर्माना लगेगा। सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती अधिक होगी। डीपीआरओने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना सीएम हेल्पलाइन 1076 पर जरूर दी जाए, जिससे स्वास्थ्य का परीक्षण हो सके। इसमें प्रधानों को भी ध्यान देने के लिए कहा गया है।
अगली स्टोरी