आरोप : सपा नेता ने मंदिर पर कब्जा कर बनाया मकान

Kannauj News - कन्नौज में हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि सपा नेता कैश खां ने 200 साल पुराने मंदिर पर कब्जा कर तीन मंजिला मकान बना लिया है। मंदिर की मूर्तियों को जमीन में दबा दिया गया है और प्राचीन...

Thu, 26 Dec 2024, 05:48:PM
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौज

कन्नौज, संवाददाता। हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने 200 साल पुराने मंदिर पर कब्जा कर मकान बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मंदिर की मूर्तियों को जमीन में दबाकर सपा नेता ने तीन मंजिल का मकान बना लिया। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की अगुआई में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बालापीर मोहल्ला में सपा नेता कैश खां ने 200 साल पुराने मंदिर पर कब्जा कर मकान बना लिया है। मंदिर के अंदर का प्राचीन कुआं भी बंद कर दिया है। मंदिर की मूर्तियों को जमीन में दबा दिया गया। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि 200 साल पुराने मंदिर पर विशेष समुदाय के लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। मंदिर में भगवान शिव सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को जमीन में दबाकर तीन मंजिला मकान बना लिया गया है। डीएम से मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही, कहा कि अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख