गुरसहायगंज।हिन्दुस्तान संवाद
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। इस दौरान डाक्टरों ने मरीजों को रोगों से बचाव के लिए जागरूक कर कोरोना से बचाव के टिप्स दिए।
रविवार को नगर के मुख्य चौराहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमओआईसी उमेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मोहसिन जमां खां, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ शशांक चन्द्रा ने मेले में करीब 61 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। इस दौरान फार्मासिस्ट मोनू कटियार, लैब असिस्टेंट मोहम्मद तौहीद, एएनएम किरण गुप्ता, महेश आदि मौजूद रहे।