ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजमेधावी बच्चे पुरस्कार पाकर हुए खुश

मेधावी बच्चे पुरस्कार पाकर हुए खुश

प्राथमिक विद्यालय युसुफपुर भगवान के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बिखेरी...

मेधावी बच्चे पुरस्कार पाकर हुए खुश
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजSun, 08 Apr 2018 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय युसुफपुर भगवान के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बिखेरी छटा।

बच्चों के कार्यक्रम देख सदर विधायक,विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन ने प्रतिभागी एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होने कहा कि शिक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है। गुरू समानता के साथ शिक्षा ग्रहण कराते हैं।

नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय युसुफपुर भगवान परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक अनिल दोहरे ने की और मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका चेयरमैन शैलेन्द्र अग्निहोत्री रहे। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही स्कूल की दशा देखकर अतिथियों ने सहायता प्रदान करने की घोषणा की। सदर विधायक ने बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर और अध्यापकों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही। नगरपालिका चेयरमैन वन्देमातरम् ने विद्यालय परिसर में शौचालय और बाउन्ड्री ऊंची कराकर फर्श का निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया है। तो जयकुमार तिवारी के परिजनों ने स्कूल परिसर की मरम्मत कराने की बात कही और आठ हजार रुपए नकद स्कूल विद्यालय संरक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता को प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पायल को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अनीता तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें