Government Team Recovers 200 Bighas of Encroached Grazing Land in Gyaspur सौरिख में दो सौ बीघे में खड़ी फसल को जोतकर कब्जा हटवाया , Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsGovernment Team Recovers 200 Bighas of Encroached Grazing Land in Gyaspur

सौरिख में दो सौ बीघे में खड़ी फसल को जोतकर कब्जा हटवाया

Kannauj News - ग्राम पंचायत ग्यासपुर में 12 लोगों ने चरागाह की 200 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल बोई थी। एसडीएम उमाकांत तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ट्रैक्टर चलाकर यह जमीन कब्जा मुक्त कराई। स्थानीय निवासियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 27 Dec 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on
सौरिख में दो सौ बीघे में खड़ी फसल को जोतकर कब्जा हटवाया

सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्यासपुर में चरागाह की जमीन पर करीब 12 लोगों ने कब्जा कर फसल की बुवाई कर ली थी। शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम ने खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाते हुए 200 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्यासपुर में गाटा संख्या 196 अभिलेखों में चरागाह की जमीन में अंकित है। 200 बीघा जमीन पर गांव के सोहन मिश्रा, सिराजुद्दीन, आशीष मिश्रा, मथुराप्रसाद, दर्शन सिंह, बृजनंदन लाल, हमीद खान, अरविंद, विकास, अश्वनी, प्रताप नारायन, रामश्री, अवधेश कुमार द्वारा अवैध कब्जा करते हुए गेहूं, आलू व सरसों आदि की फसल बोई थी। ग्यासपुर गांव निवासी प्रताप नारायण व प्रदीप दुबे ने एसडीएम से शिकायत कर चरागाह की जमीन को खाली कराने की गुहार लगाई थी। शुक्रवार को एसडीएम उमाकांत तिवारी, बीडीओ निरंजन त्रिवेदी, नायब तहसीलदार रामप्रकाश, क्षेत्रीय लेखपाल विक्रम सिंह, लेखपाल राजेश सोनकर, होमेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और कार्रवाई करते हुए चरागाह की 200 बीघा की जमीन पर खड़ी फसल को ट्रैक्टरों से जुतवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।