Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFree Medical Camp Organized in Chhibramau Health Services for the Needy

फ्री मेडिकल कैंप में उमड़ी मरीजों की भीड़

Kannauj News - छिबरामऊ में फातहे बिलग्राम मिशन द्वारा रविवार को मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कानपुर के चिकित्सक डॉ. वसीम खान ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की। इस पहल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 12 Oct 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
फ्री मेडिकल कैंप में उमड़ी मरीजों की भीड़

छिबरामऊ, संवाददाता। फातहे बिलग्राम मिशन द्वारा मोहल्ला कस्सावान में मुन्ने हाजीजी के हाता में रविवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। हुजूर अनीसुल मशाइख हजरत मौलाना पीर सय्यद अनस मुस्तफा वास्ती कादरी जैदी बिलग्रामी की सरपरस्ती में आयोजित इस कैंप में भारी संख्या में मरीज पहुंचे। कानपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.वसीम खान (एमबीबीएस), जो पेट, छाती, क्षय रोग, चर्म रोग और रक्तचाप के विशेषज्ञ हैं, ने जूनियर डॉ.मोहम्मद सैफी, समद खान, मोहम्मद हम्माद वारसी और मोहम्मद हंजिला खान के साथ मरीजों का परीक्षण किया। मरीजों का तसल्लीबख्श इलाज हुआ और उनकी बीमारियों के अनुसार मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।

कैंप इंचार्ज जाहिद चिश्ती, मुजफ्फर हुसैन, फैसल खान, महमूद मंसूरी, आमिर रजा और हाफिज फैजान शानू मंसूरी की मौजूदगी में कैंप सुचारू रूप से संचालित हुआ। इस पहल ने जरूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर सामाजिक सेवा का उम्दा उदाहरण प्रस्तुत किया।