डीएम तक पहुंचा प्रधान के फर्जी हस्ताक्षरों का मामला
Kannauj News - छिबरामऊ के जाफराबाद में महिला प्रधान ऊषा देवी के प्रतिनिधि ने डीएम को ठेकेदार द्वारा फर्जी हस्ताक्षर और पाइपलाइन मरम्मत में लापरवाही की शिकायत की है। ठेकेदार ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर काम पूरा होने का...
छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाफराबाद की महिला प्रधान के कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर दिए जाने का मामला अब डीएम तक पहुंच गया है। इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत जाफराबाद की प्रधान ऊषा देवी के प्रतिनिधि शिवकुमार यादव एडवोकेट ने बताया कि उनकी मां ग्राम प्रधान हैं। ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन शक्ति योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई थी। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा सडक़ों की खुदाई कर तोडफ़ोड़ की गई थी। उसकी अभी तक मरम्मत तक नहीं कराई गई है। ठेकेदार ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर फर्जी टूटफूट की रिपेयरिंग सही दिखाकर ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर लिए गए हैं। जब उन्होंने ठेकेदार से मरम्मत कार्य के लिए कहा तो उसने अनसुना कर दिया। जानकारी करने पर यह मामला संज्ञान में आया। तब ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को लिखित रूप से इस मामले की शिकायत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।