मारपीट करने के मामले में चार पर केस

तालग्राम में युवक पर हमला, चार आरोपी दर्ज। गांव के सत्यप्रकाश ने गौरव को बुलाया, विवाद में भाई और बुआ के लड़के ने किया हमला। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा घायल युवक।

मारपीट करने के मामले में चार पर केस
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 8 Aug 2024 06:05 PM
हमें फॉलो करें

तालग्राम।‌ युवक से मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम बिरियन नगला निवासी शिवशंकर ने बताया कि मंगलवार को उसके पुत्र गौरव को गांव के सत्यप्रकाश ने अपने घर बुलाया।‌ किसी बात को लेकर पुत्र संग विवाद हो गया।‌ उन्होंने अपने भाई सत्यभान, अवनीश और बुआ के लड़के विकास के साथ मिल कर लाठी-डंडों पुत्र गौरव को मारा-पीटा। जिससे वह घायल हो गया।‌ शोर सुन बचाने गया तो जान से मारने की ‌धमकी दी है।‌ पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण को सीएचसी भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें