ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजमिठाई की दुकानों पर खाद्य निरीक्षक ने की छापेमारी

मिठाई की दुकानों पर खाद्य निरीक्षक ने की छापेमारी

छिबरामऊ। लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग दो महीने से बंद चल रही मिठाई की दुकानें चौथे चरण के चौथे दिन शासन की छूट पर खुलीं। गुरुवार को खाद्य निरीक्षक ने मिठाई की दुकानों पर छापामारी शुरू कर दी। यह देख...

मिठाई की दुकानों पर खाद्य निरीक्षक ने की छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 21 May 2020 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

छिबरामऊ। लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग दो महीने से बंद चल रही मिठाई की दुकानें चौथे चरण के चौथे दिन शासन की छूट पर खुलीं। गुरुवार को खाद्य निरीक्षक ने मिठाई की दुकानों पर छापामारी शुरू कर दी। यह देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि ज्यादातर मिठाई की दुकानें बल्किुल खाली मिलीं। खाद्य निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि छापेमारी की पीछे उनका उद्देश्य है कि कहीं किसी दुकान पर पुराना स्टाक तो नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि मिठाई की सभी दुकानों को साफ कराकर सैनेटाइज कराने के नर्दिेश दिए गए हैं। इसके बाद ही उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद दुकानदार मिठाई की दुकान खोल सकेंगे। साथ ही दुकान में हैंडवाश, सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के चलते गोले बने होने चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें