Five Poachers Arrested for Hunting Wild Boar in Kannauj जंगली सुअर का शिकार करने में पांच पर केस, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFive Poachers Arrested for Hunting Wild Boar in Kannauj

जंगली सुअर का शिकार करने में पांच पर केस

Kannauj News - कन्नौज के ग्राम सैयदपुर सकरी में पांच शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया। उन्होंने एक जंगली सूअर का शिकार कर उसे टैम्पो में लादने की कोशिश की थी। वन विभाग के बीट प्रभारी जितेंद्र कुमार ने स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 27 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
जंगली सुअर का शिकार करने में पांच पर केस

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैयदपुर सकरी में जंगली सूअर का शिकार कर टैम्पो में लाद कर भाग रहे पांच शिकारियों को वन विभाग की टीम ने दबोच लिया। उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मानीमऊ के ग्राम सैयदपुर सकरी में शुक्रवार की देर शाम एक जंगली सूअर घूम रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर तिर्वा थाना क्षेत्र के गांव अहेर निवासी शिकारी मंगल सिंह, अरुण, जगत सिंह, धर्मेंद्र सहित मोनू टेंपो में सवार होकर वहां पहुंच गए। घेराबंदी कर जंगली सूअर की हत्या कर दी। पांचो लोग मृत सूअर को टेंपो में लाद कर भाग रहे थे तभी मामले की भनक लगते ही वन विभाग के बीट प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए । स्थानी लोगों की मदद से शिकारियों को दबोच लिया। उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जितेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।