सौरिख। क्षेत्र के कस्वा खडिऩी निवासी संदीप सिंह की कार घर के बाहर खड़ी थी। रात में किसी समय किसी ने गाड़ी में आग लगा दी। कार को जलता देख पड़ोसियों ने फोन पर इसकी सूचना उसे दी। जब उसने घर के बाहर आकर देखा तो कार धू धूकर जल रही थी। पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। उसने पुलिस को तहरीर दी है।
अगली स्टोरी