भाकियू नेताओं ने मुरादगंज पहुंच सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Kannauj News - गुरसहायगंज, संवाददाता।भाकियू (स्वराज) नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ग्राम मुरादगंज पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही जलभराव की समस्या का जायजा
गुरसहायगंज, संवाददाता। भाकियू (स्वराज) नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ग्राम मुरादगंज पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही जलभराव की समस्या का जायजा लिया। गांव में निर्माणाधीन सीसी रोड की घटिया गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर भाकियू (स्वराज) जिलाध्यक्ष संदीप पाठक व जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा) पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत के मजरा मुरादगंज पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में साफ-सफाई नियमित नहीं हो रही है, जिससे गांव की नालियां गंदगी से उफना रही हैं। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्कूली व मासूम बच्चे गिर भी जाते हैं। कई जगहों पर नालियां न होने व जल निकासी का उचित इंतजाम न होने के कारण जल भराव की समस्या बनी हुई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ साबिर हुसैन फौजी, शंकर कुशवाह, अतुल सक्सेना, नगर अध्यक्ष गुरसहायगंज संदीप सिंह, नगर उपाध्यक्ष अफजल खान, समी खान, इकलाख कुरैशी, नौशाद मंसूरी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।