ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजवोट बनवाने के लिए बढ़ी तारीख, पांच दिसम्बर आखिरी समय

वोट बनवाने के लिए बढ़ी तारीख, पांच दिसम्बर आखिरी समय

वोट बनवाने के लिए बढ़ी तारीख, पांच दिसम्बर आखिरी समय:::अंतिम मौका-विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को पहले था 30 नवम्बर तक का...

वोट बनवाने के लिए बढ़ी तारीख, पांच दिसम्बर आखिरी समय
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 01 Dec 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। संवाददाता

विधानसभा की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने यानि वोट बनवाने के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर पांच दिसम्बर कर दी गई है। पहले 30 नवम्बर तक का ही समय था। जो लोग एक जनवरी 2022 तक 18 साल के हो रहे हैं, वह फार्म छह भरकर अपने-अपने बीएलओ को दे सकते हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार ने बताया कि 30 नवम्बर तक जिलेभर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सभी तरह के करीब 59200 आवेदन आए थे। इसमें वोट बनवाने के भी फार्म शामिल हैं। फार्मों की फीडिंग भी करीब 41 हजार हो चुकी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि 20 दिसम्बर तक लिस्ट बनाने का काम होगा। पांच जनवरी 2022 को नई विधानसभा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि जो भी लोग वोट बनवाने वाला आवेदन जमा करने से छूट गए हों, वह पांच दिसम्बर से पहले जमा कर दें। यह अंतिम मौका है। इसके अलावा वोटर का नाम-पता संशोधन, मृतकों के नाम काटने के भी आवेदन जमा होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें