ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजस्व-आचरण से दूसरों के अंदर बदलाव लाने की रखें अपेक्षा

स्व-आचरण से दूसरों के अंदर बदलाव लाने की रखें अपेक्षा

स्व-आचरण से दूसरों के अंदर बदलाव लाने की रखें अपेक्षा-मिशन प्रेरणा को लेकर संकुल शिक्षकों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश-डायट के सभागार में आयोजित...

स्व-आचरण से दूसरों के अंदर बदलाव लाने की रखें अपेक्षा
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 28 Jan 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद

विकास खंड छिबरामऊ के समस्त संकुल शिक्षकों की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सभागार में आहूत की गई। जिसमें मिशन प्रेरणा को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डायट प्राचार्य ओपी सिंह ने सभी संकुल शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को पूरा करना है, जिसके लिए सबसे पहले आवश्यक है कि प्रत्येक संकुल शिक्षक अपने-अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाए और मिशन प्रेरणा के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों को लागू करते हुए विद्यालय को उत्कृष्ट बनाएं। उन्होंने कहा कि अध्यापक को आत्म अनुशासन व स्व आचरण के माध्यम से दूसरों के अंदर बदलाव लाने की अपेक्षा रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संकुल शिक्षक सुनिश्चित कर लें कि उनके विद्यालय में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका व प्रेरणा सूची चस्पा हो गई हो तथा सभी संकुल शिक्षक शिक्षक शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण व आधारशिला मॉड्यूल का गहनता पूर्वक अध्ययन कर लें।

इसके साथ ही निष्ठा पोर्टल पर दिए गए प्रशिक्षणों को समय से पूरा कर लें। संकुल शिक्षक शशिकांत शुक्ला ने सभी संकुल शिक्षकों से अपने संकुल क्षेत्र के सभी अध्यापकों के माध्यम से कम से कम 10 अध्यापकों को रीडर लांग ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध किया ताकि रीड अलार्म एप के डाउनलोड कराने का प्रतिशत बढ़ाया जा सके व इससे होने वाले फायदे से बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे के संयोजन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता बलवीर सिंह, परशुराम शाक्य, रविशंकर सिंह, भानुप्रकाश यादव, रामकृष्ण, फरहद शमशाद, ललित गोंड, अनुज दुबे, नेहा दीक्षित, अंजली मिश्रा, मीना राठौर, विनोद राठौर, सुदेश मिश्रा, सुमनलता यादव, पूजा पांडेय, सुमित गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह वैस, अविनाश यादव, प्रेशर मिश्रा, आदित्य कुमार, अरुणेश चतुर्वेदी, प्रदीप दीक्षित, मुनीष गुप्ता, परिभाषा शुक्ला, प्रभात मिश्रा सहित समस्त संकुल शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें