Election of New Executive Committee of Tehsil Lawyers Bar Association Concludes बलराम सिंह लायर्स बार के अध्यक्ष, अरविंद बने महामंत्री, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElection of New Executive Committee of Tehsil Lawyers Bar Association Concludes

बलराम सिंह लायर्स बार के अध्यक्ष, अरविंद बने महामंत्री

Kannauj News - तिर्वा में तहसील लायर्स बार एसोसिएशन के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें बलराम सिंह यादव को अध्यक्ष और अरविन्द कुमार को महामंत्री चुना गया। अमित कुमार बीटू ने महामंत्री पद के लिए नामांकन वापस लिया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 24 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on
बलराम सिंह लायर्स बार के अध्यक्ष, अरविंद बने महामंत्री

तिर्वा, संवाददाता। तहसील लायर्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मंगलवार को चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति के आधार पर नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें बलराम सिंह यादव को अध्यक्ष बनाया गया। महामंत्री पद के लिए अरविन्द कुमार का चयनित हुए। लायर्स बार एसोसिएशन की नई कमेटी के गठन के लिए राजेन्द्र सिंह, अविनेश कुमार, अरूण राजपूत व अनिल वर्मा को चुनाव अधिकारी बनाया गया था। नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ बलराम सिंह यादव ने ही अपना नामांकन दाखिल किया था। महामंत्री पद के लिए अरविन्द राजपूत व अमित कुमार राजपूत बीटू ने पर्चा भरा था। अन्य पदों के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन दाखिल हुए थे। मंगलवार को नामांकन वापसी के आखिरी समय पर अमित कुमार बीटू ने अपना पर्चा वापस ले लिया। जिससे महामंत्री पद का रास्ता भी साफ हो गया। बाद में चुनाव अधिकारी ने बलराम सिंह यादव को निर्विरोध अध्यक्ष व अरविन्द राजपूत को महामंत्री घोषित कर दिया। बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर करूणेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सतेन्द्र कुमार प्रजापति, संयुक्त मंत्री पद पर प्रहलाद सिंह व मीडिया प्रभारी पद पर अमरदीप सिंह को घोषित किया गया। चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद लायर्स बार के संरक्षक सतीश राजपूत, राजेन्द्र प्रकाश राजपूत, भूपेन्द्र सिंह बैस, अनिल वर्मा, मनोज राजपूत, मुन्नू सिंह यादव, रवीन्द्र प्रताप सिंह, अंशुमान कटियार व मुनेश राठौर ने सभी का माल्र्यापण कर स्वागत किया।

दो अधिवक्ता बार एसोसिएशन में हुए शामिल

तिर्वा। लायर्स बार एसोसिएशन से क्षुब्ध होकर अधिवक्ता बृजमोहन सिंह यादव व विकास गुप्ता ने लायर्स बार से इस्तीफा दे दिया। बाद में उन्होने बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बघेल ने बताया कि दोनो अधिवक्ताओं को उनकी एसोसिएशन में शामिल कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।