ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजबुखार आने पर घबराएं नहीं, घर पर रहकर ही करें कंट्रोल : प्राचार्य

बुखार आने पर घबराएं नहीं, घर पर रहकर ही करें कंट्रोल : प्राचार्य

बुखार आने पर घबराएं नहीं, घर पर रहकर ही करें कंट्रोल : प्राचार्य - ऑक्सीजन लेबल कम होने पर दो-दो घण्टे पेट के बल लेटे- बुखार उतारने को क्रोसिन अथवा...

बुखार आने पर घबराएं नहीं, घर पर रहकर ही करें कंट्रोल : प्राचार्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजTue, 27 Apr 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि बुखार आने पर घबराए नहीं। घर में ही रहकर बुखार को दुरस्त करने का प्रयास करें। पांच दिनों के बाद भी बुखार न उतरे तो चिकित्सकों की सलाह पर जांच कराएं।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यदि किसी मरीज को बुखार आता है, तो घर में ही रहकर पैरासिटामॉल की 650 एमजी की टेबलेट लें। औसत 60 किलो वजन वाले मरीज प्रतिदिन चार टेबलेट चार-चार घंटे के अंतराल में लेकर बुखार को कन्ट्रोल कर सकते हैं। बुखार के कंट्रोल होने पर लंग्स इनफेक्टिव नहीं होंगे। जिससे सांस की दिक्कत नहीं आएगी।

बताया कि इसके बावजूद भी बुखार कन्ट्रोल नहीं होता है, तो पैथोलॉजी जाकर अपने ब्लड का सीआरपी टेस्ट कराए। इससे वायरस की तीव्रता का पता चल सकेगा। बुखार कंट्रोल न हो तो लंग्स के इंफेक्शन से बचने के लिए 40 एमजी की बाइसोलान टेबलेट लें। यह टेबलेट खाना खाने के बाद सुबह-शाम लें। ऑक्सीजन लेबल कम महसूस होने पर पेट के बल लेटे। करीब दो-दो घंटे तक पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन लेबल को कंट्रोल किया जा सकता है। फिर भी कंट्रोल न होने पर अपने चिकित्सक की सलाह लें। कोरोना की जांच कराकर अस्पताल का सहारा लें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े