Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDM and ADM Inspect Renovation of Ram Temple in Gursahayganj

डीएम और एडीएम ने बन रहे राम मंदिर का निरीक्षण किया

Kannauj News - गुरसहायगंज में जीटी रोड पर स्थित राम जानकी ट्रस्ट के राम मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। डीएम एसके शुक्ला और एडीएम आशीष कुमार ने इस कार्य का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए। मंदिर के जीर्णोद्धार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 25 Dec 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के जीटी रोड स्थित राम जानकी विराजमान ट्रस्ट के राम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का डीएम व एडीएम ने जायजा लिया। शहर के नगर के राम मंदिर का मुख्य द्वार जीटी रोड स्थित है। राम मंदिर का राम मार्केट के नाम से जीटी रोड पर मार्केट है। पिछले कुछ दिनों से राम मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मुख्य द्वार के आसपास की दुकानों को हटा कर इसको भव्य रूप देने के प्रयास जारी हैं। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष जिले के जिलाधिकारी हैं। डीएम एसके शुक्ला और एडीएम आशीष कुमार ने मौके पर पहुंच कर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों व कार्य करने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मंदिर का फ्रंट जीर्णोद्धार के बाद राम मंदिर और भी ज्यादा आकर्षण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें