छिबरामऊ। शहर के ताजपुर रोड पर एक दुकान पर पत्थर उतारने आया ट्रक सड़क धस जाने से उसमें फंस गया, जिससे पलटते-पलटते बाल-बाल बचा। आनन-फानन में चालक ने होशियारी दिखाते हुए किसी तरह ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया और क्रेन की व्यवस्था कर ट्रक को सपोर्ट देकर संभाला और फिर इसके बाद काफी सावधानी से ट्रक पर लदा पत्थर मजदूरों को लगाकर उतरवाया गया। अगर ड्राइवर ने सावधानी न बरती होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अगली स्टोरी