Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजDevotional Processions Kick Off Ram Katha Celebrations in Kannauj and Gurusahayganj

भक्ति गीतों की स्वर लहरियों के बीच निकाली गई कलश यात्रा

-रामकाज सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई यात्रा -मंगलवार से शुरू होगी जय-जय राम कथा फोटो- 28 कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु फोटो- 29 यात्रा में शा

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 5 Nov 2024 12:23 AM
share Share

कन्नौज। रामकाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित जय-जयराम कथा की शुरुआत से पहले सोमवार को नगर में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाओं से लेकर पुरुष तक पीले वस्त्र धारण कर यात्रा में पहुंचे। भक्ति गीतों की स्वर लहरियों के बीच यात्रा निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह यात्रा का लोगों ने भव्यता के साथ स्वागत किया। कलश यात्रा के मुख्य मार्ग से निकलने पर भक्तों ने छतों से पुष्प वर्षा की। राम भक्तों ने पूरे रास्ते जय-जय श्रीराम के उद्घोषों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। कलश यात्रा काली दुर्गा मंदिर सरायमीरा से प्रारंभ होकर जीटी रोड से होती हुई बस स्टैंड के समीप स्थित रामकथा पंडाल में पहुंची। यात्रा में शामिल भक्त भगवान श्रीराम के भजनों का आनंद लेते हुए आगे बढ़ रहे थे। महिलाओं से लेकर पुरुष तक पीले वस्त्र धारण किए हुए थे। महिलाएं व कथा के यजमान सर पर कलश रखकर आगे बढ़ रहे थे। पहले रथ पर विराजमान भगवान रामजी, सीता जी, हनुमान जी व दूसरे रथ पर प्रमुख कथा वाचक पंडित शांतनु महाराज विराजमान थे। इसके अलाव यात्रा में नगर का बैंड व विद्यालय के छात्र अपने बैंड के साथ करतल ध्वनि के साथ बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा में बाहर से आए हुए साधु-संत भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान पूर्व सांसद सुब्रत पाठक समेत अन्य लोग शामिल रहे। रामकाज सेवा समिति ने बताया कि कथा पांच नवंबर से प्रतिदिन शाम पांच बजे से शुरू होगी। कथा विश्राम तेरह नवंबर को होगा। भंडारा व प्रसाद वितरण चौदह नवंबर को होगा। चौदह को ही नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है।

कलश यात्रा संग श्रीमद्भागवत कथा एवं दिव्य सतसंग शुरू

गुरसहायगंज। ग्राम बनियानी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा एवं दिव्य सतसंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कलश यात्रा व हवन पूजन के साथ हुआ। सोमवार की सुबह पावर हाउस स्थित श्री गंगेश्वर नाथ मंदिर से 501 महिलाओं ने शीश पर कलश रख कर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल ग्राम बनियानी में कलश को स्थापित किया। कलश यात्रा में बड़ी तादात में ग्रामीणों के साथ नगर वासी भी मौजूद रहे। हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे के जयघोष के साथ श्रद्धालु पद यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल ग्राम बनियानी में वृंदावन से पधारे संत श्री रामानंद जी महाराज एवं ब्रह्मचारी संत श्री स्वरूप दास जी महाराज प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक प्रवचन तथा दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक श्री मद्भागवत कथा का रस पान 4 नवंबर से 12 नवंबर तक कराया जाएगा। 13 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें