Development Projects Approved for Bahawalpur Stadium and Crematorium Construction बहवलपुर के बहुरेंगे दिन, कई विकास योजनाएं स्वीकृत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDevelopment Projects Approved for Bahawalpur Stadium and Crematorium Construction

बहवलपुर के बहुरेंगे दिन, कई विकास योजनाएं स्वीकृत

Kannauj News - छिबरामऊ के बहवलपुर में नगरपालिका के तहत कई विकास योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। करोड़ों की लागत से स्टेडियम और लाखों की लागत से श्मशान घाट का निर्माण होगा। हाल ही में पीने के पानी के लिए नलकूप स्थापित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 27 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
बहवलपुर के बहुरेंगे दिन, कई विकास योजनाएं स्वीकृत

छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका क्षेत्र से जुड़े बहवलपुर के दिन अब बहुरने वाले हैं। यहां पालिका की कई विकास योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। करोड़ों की लागत से जहां स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। वहीं लाखों रुपये कीमत से श्मशान घाट बनवाया जाएगा। पीने के पानी के लिए नए नलकूप की पिछले दिनों स्थापना हो चुकी है। तालग्राम रोड पर नगर से करीब दो किलोमीटर दूर बहवलपुर गांव आबाद है। अब यह गांव नगरपालिका परिषद का हिस्सा बन चुका है। यहां वार्ड नंबर 2 पटेलनगर और वार्ड नं.13 हर्षनगर के रूप में इसकी नगरपालिका में पहचान बन चुकी है। इन दोनों वार्डों में पिछले लंबे अरसे से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। इसको लेकर सभासद हरिशरण शाक्य एडवोकेट द्वारा करीब 42 दिनों तक अनशन कर आंदोलन किया गया था। तब कहीं जाकर यहां नलकूप स्वीकृत हुआ, जो पिछले दिनों उसकी स्थापना भी करा दी गई। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि बहवलपुर में श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा। करीब 42.62 लाख रुपए शासन ने इसके लिए स्वीकृत भी कर दिया है। शीघ्र ही उसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब छह करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। शासन ने 3 करोड़ की प्रथम किश्त भी मंजूर कर ली है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बहवलपुर के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में वहां बड़ी परियोजनाएं स्थापित करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।