ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजविकास और निर्माण कार्यों की हकीकत परखने कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम

विकास और निर्माण कार्यों की हकीकत परखने कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम

कन्नौज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कन्नौज पहुंचे, वह जिले में चल रहे निर्माण और विकास कार्य मौके पर जाकर देखेंगे और उनकी समीक्षा...

विकास और निर्माण कार्यों की हकीकत परखने कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 25 Aug 2022 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कन्नौज पहुंचे, वह जिले में चल रहे निर्माण और विकास कार्य मौके पर जाकर देखेंगे और उनकी समीक्षा करेंगे।

डिप्टी सीएम सुबह पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सर्किट हाउस रवाना हो गए हैं। वहां पहले पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे, उसके बाद अफसरों संग बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह मेडिकल कॉलेज तिर्वा जाएंगे, वहां एक्सेलेंस सेंटर उमर्दा का मुआयना करेंगे। वह बहरीन ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। मोचीपुर के प्राइमरी स्कूल देखेंगे और वहीं गांव वालों के साथ चौपाल लगाएंगे। वहां का अमृत सरोवर देखेंगे और फिर भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर जाएंगे जहां परिवार से मुलाकात करेंगे। शाम छह बजे वह मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे। उनके पहुंचने पर पुलिस लाइन में सदर विधायक व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें