छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
नगर क्षेत्र के राशन कोटेदारों द्वारा कार्डधारकों को यूनिट से भी कम राशन दिया जा रहा है। इसको लेकर सभासदों ने पालिका परिसर में कोटेदारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर जांच की मांग की।
सभासद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रानू कुरैशी, सुशील पांडेय एडवोकेट, अरुण यादव टिंकी, अतुल वर्मा, आसिफ इकबाल, अरविंद गुप्ता, धर्मेंद्र दुबे, शिवगोपाल, संजय सिंह उर्फ अक्कू भदौरिया आदि सभासदों ने कोटेदारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोटेदार कार्डधारकों को यूनिट से भी कम राशन देते हैं। वहीं कुछ यूनिट डीएसओ कार्यालय से भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सभासदों ने निर्णय लिया है कि अब राशन कोटेदारों की राशन वितरण के समय क्रास चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।