बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
Kannauj News - तालग्राम में एक साइकिल सवार वृद्ध की बाइक की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने जानबूझकर टक्कर मारी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर...

तालग्राम, संवाददाता। बाइक की टक्कर से घायल हुए साइकिल सवार वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव विधीपुर्वा निवासी 65 वर्षीय जमादार खेती-किसानी करते थे। गुरुवार शाम को वह गढ़िया गांव से घर लौट रहे थे। परिजनों का आरोप है कि गांव के समीप गढ़िया निवासी अभिषेक पुत्र विनोद ने अपनी बाइक से उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे जमादार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजनों उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी गुरसहायगंज लेकर पहुंचे।
जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। वहां तीन दिन चले उपचार के बाद ऑपरेशन की सलाह देकर उन्हें घर भेज दिया था। शुक्रवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि उपनिरीक्षक कामता प्रसाद ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक और बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




